अजमेर 9 जनवरी श्री दिगम्बर जैन मनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान मे परम पूज्य आचार्य श्री 108 शशांक सागर जी महाराज एंव मुनि श्री 108 संदेश सागर जी महाराज का पंचायत छोटा धडा नसिया जी के धर्म सागर स्वाध्याय भवन मे शीत कालीन प्रवास चल रहा है आज श्री 1008 अभिनंदननाथ भगवान के ज्ञानकल्याणक एंव चतुर्दशी के पावन दिवस पर आचार्य श्री 108 शशांक सागर जी महाराज मौन साधना मे लीन रहे आचार्य श्री ने आज पंचायत बडा धडा एंव गोधा धडा नसियाजी मे जिनेन्द्र प्रभु के दर्शन किये तथा जाप,सामायिक की इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कोमल लुहाडिया, सुरेश चन्द सोगानी,इन्दर चन्द सोनी,कमल गंगवाल आदि मौजूद थे प्रवक्ता पदम चन्द सोगानी ने बताया आचार्य श्री का आहर के लिये पड़गाहन सोहन लाल- विशाल लुहाडिया परिवार के निवास स्थान सुन्दर विलास पर हुआ और आहर क्रिया सम्पन्न हुई कल आचार्य श्री के मंगल प्रवचन प्रात 8.30 बजे धर्म सागर स्वाध्याय भवन मे होगे। 11 व्यक्तियों के रक्त में शुगर का लेवल अधिक पाया गया
जैन मुनियों का शीत कालीन प्रवास
• SANJEEV VASHISTHA